केपीएल प्रतियोगिता में हिंडौन हेरिकेन्स ने मारी बाजी
(जी.एन.एस) ता 26 करौली राजीव गांधी खेल संकुलन में आयोजित करौली प्रीमियम लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए, जिसमें हिण्डौन हेरिकेन्स विजयी हुई। जिसमें पहले मैच में हिंडौन हेरिकेन्श ने पराशर पैंथर को 7 विकेट से हराया। हिण्डौन हेरिकेन्स के जीतने पर कोच ने व लोगों ने खुशी जताई। जिसमें पराशर पैंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए, सर्वाधिक रन रोहित बिस्ट ने 80