अपने भविष्य का फैसला नहीं कर पा रहे लुगानो
(जी.एन.एस) ता. 26 उरुग्वे फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डिएगो लुगानो ने कहा कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर अभी फैसला करना है। लुगानो इस कश्मकश में फंसे हुए हैं कि वे एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर को जारी रखें या अपने पूर्व क्लब साओ पाउलो के स्टाफ से जुड़ जाएं। 37 वर्षीय लुगानो ने साओ पाउलो के लिए अंतिम मैच इस माह की शुरुआत में खेला था