15 सालों से हर सोमवारी को गंगाजल लेकर बाबाधाम आ रहे हैं मुंगेर के निरंजन
(जी.एन.एस) ता. 26 देवघर बाबा बैद्यनाथ के एक भक्त ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना घर छोड़ दिया है तथा 15 वर्षों से हर सोमवारी को सुल्तानगंज से पैदल गंगाजल लेकर बाबाधाम आते हैं. इस बार वे दंडवत बाबाधाम पहुंचे हैं. उन्होंने 56 दिनों में सुल्तानगंज से देवघर तक की दूरी तय की और यहां से वे बासुकिनाथ होते हुए वापस सुल्तानगंज दंडवत ही जायेंगे. बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर