मैक्सी फेयर: कई कंपनियों के प्रोडक्ट पर होगा रिसर्च
(जी.एन.एस) ता. 26 जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के विद्यार्थी शहर के उपभोक्ताअों के मिजाज को खेल-खेल में परखेंगे. संस्थान के मार्केटिंग एसोसिएशन की ओर से 13-14 जनवरी को मैक्सी फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक्सएलआरआइ के छात्र कंपनियों की समस्याओं का समाधान खोजेंगे. इस साल मैक्सी फेयर को अौर ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कॉमेडी नाइट का आयोजन होगा. क्या है मैक्सी फेयर: एक्सएलआरआइ का मैक्सी फेयर देश का