चीन में 900 साल पुराना लकड़ी का पुल जलकर खाक
(जी.एन.एस) ता. 08बीजिंगचीन में 900 साल पुराना लकड़ी का एक पुल जलकर खाक हो गया है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। दक्षिण-पूर्वी चीन में फुजियान प्रांत की पिंगनान काउंटी में वानान पुल में आग लग गई। इस घटना के वीडियो और तस्वीरों में पुल पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा नजर आता है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना