गोण्डा-वर्चुअल माध्यम से सीएम ने किया 9 थानों के विवेचना कक्ष व आरक्षी बैरकों का लोकार्पण
एसपी ने कहा दूर होंगी कर्मियों के निवास की समस्यायें, करेंगे बेहतर कार्यगोंडा। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजधानी स्थित सचिवालय के लोकभवन आडिटोरियम से वर्चुअल माध्यम से जनपद के एक महिला थाने समेत 9 थानो पर विवेचना कक्ष समेत आरक्षी बैरकों का लोकार्पण कर उन्हें थानो को सौंपा।इस दौरान नगर कोतवाली में डीएम डाक्टर उज्वल कुमार व एसपी आकाश तोमर के साथ विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह मौजूद