गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री हेपी भावसार का निधन
(जी.एन.एस) ता. 25अहमदाबादगुजराती फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री हेपी भावसार के निधन से पूरी गुजराती इंडस्ट्री शोक में है। हेपी भावसार, जिन्होंने हाल ही में दो बेटियों को जन्म दिया और जाने-माने गुजराती अभिनेता मौलिक नायक की पत्नी हैं, ने प्रेमजी: राइज़ ऑफ़ अ वॉरियर, ‘मोंटुनी बिट्टू’, ‘मृगतृष्णा’ और ‘मृगतृष्णा’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय करके गुजराती दर्शकों का दिल जीत लिया था। हेपी भावसार ने फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित होने