UNSC में बोला भारत- संकटग्रस्त अफगानिस्तान को 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजा
(जी.एन.एस) ता. 30संयुक्त राष्ट्रसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत ने अब तक अफगानिस्तान को 40,000 मीट्रिक टन से अधिक गेहूं भेजा है। उन्होंने भारत की ओर से अफगान लोगों तक पहुंचाई जा रही मदद का जिक्र किया और कहा कि इस तरह हमने काबुल के पड़ोसी और पुराने साझेदार के रूप में अपनी स्थिति सुनिश्चित की है।