सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज ‘दहन-राकन का रहस्य’ का ट्रेलर रिलीज
(जी.एन.एस) ता. 30मुंबईडिज्नी+ हॉटस्टार जल्द ही एक सुपरनैचुरल सीरीज के साथ सामने आ रहा है। इस शो का नाम ‘दहन- राकन का रहस्य’ है। इस शो में टिस्का चोपड़ा एक आईएएस अधिकारी की भूमिका में हैं। ये सदियों पुराने मिथकों और अंधविश्वास की एक डार्क स्टोरी है। इस सीरीज को विक्रांत पवार द्वारा निर्देशित किया है, जबकि इस निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर ने लिखा। इस सीरीज में