लंपी रोग का कहर, एक ही दिन में हुई 11 पशुओं की मौत
(जी.एन.एस) ता. 04रूपनगरजिले के विभिन्न कस्बों में लंपी रोग से ग्रस्त 11 पशुओं की मृत्यु होने का समाचार है, वहीं जिले में आज 19 पशु लंपी रोग की चपेट में आ चुके है। पशुपालन विभाग के सहायक निर्देशक डा. बहादुर सिंह ने कहा कि आज जिले में 11 पशुओं की लंपी रोग से मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में आज 56 पशुओं का उपचार किया गया है व