जेडीए नीलामी में बेचेगा होटल लक्ष्मी विलास
(जी.एन.एस) ता 28 जयपुर यूडीएच मिनिस्टर श्रीचंद कृपलानी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में तय किय गया कि सेंट्रल पार्क के पास बने होटल की 200 करोड़ की प्रॉपटी निजी कंपनी को बेच दी जाए। लक्ष्मी विलास की 18 हजार वर्गमीटर जमीन को जेडीए प्राइवेट कंपनी को बेचेगा। सरकारी होटल के घाटे में चलने से जमीन बेचने का फैसला लेना पड़ा। वहीं 3890