RBI और उद्योग संगठनों के साथ वित्त मंत्रालय की आज बैठक
(जी.एन.एस) ता. 07नई दिल्लीविदेशी व्यापार के दौरान अमेरिकी डॉलर के बजाय रुपए में भुगतान को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय बुधवार को सभी हितधारकों के साथ एक बैठक करेगा। इस बैठक में बैंकों के अलावा विदेश मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग संगठन आईबीए और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि भी इसमें शिरकत करेंगे। वित्तीय सेवा सचिव संजय मल्होत्रा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।