फिल्म योद्धा की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे फिल्मी सितारे
(जी.एन.एस) ता. 12कुल्लूविश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में फिल्म योद्धा की शूटिंग के लिए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री राशी खन्ना मनाली के बड़ागढ़ रिजॉर्ट में पहुंचे हैं। होटल कारोबारी एवं प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर और गुनाल खुल्लर ने कुल्लवी टोपी पहना कर उनका भव्य स्वागत किया। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूसर सोमेश द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। लोकल को-आर्डिनेटर अनिल कायस्था