गोण्डा- सूनी गोद भरी तो दम्पति मुस्कराये,कहा शुक्रिया एसपी साहब
एडाप्शन रेगुलेशन एक्ट के तहत पुलिस कार्यालय में सौंपा बच्चागोंडा। बुधवार को दिल्ली निवासी एक दम्पति को एडाप्शन रेगुलेशन एक्ट के तहत अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जब बच्चा सौंपा तो खुशी से गदगद दम्पति नेउनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये उन्हें धन्यवाद कहा।इस दौरान उन्होंने बच्चे को गोद में लेकर उसे दुलराया भी।बताते चलें कि,पुलिस अधीक्षक ने बाल संरक्षित गृह में संवासित एक बच्चे को भारत