हनुमानगंज पुलिस ने 127 शीशी देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वृहस्पति वार को हनुमानगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पनियहवा रेलवे स्टेशन के पास से तीन अभियुक्तों जयप्रकाश शर्मा पुत्र नन्दलाल शर्मा साकिन बगहा थाना बगहा जनपद प0चम्पारण बिहार, पवन कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता साकिन गोडियापट्टी थाना बगहा जनपद प0चम्पारण बिहार, तथा.मन्टु कुमार पुत्र शम्भू शर्मा