जैतपुर में हुई निर्मम हत्या,कारण कहीं अवैध संबंध तो नहीं ?
मृतक और मकान स्वामी महिला के बीच रिश्तों के इर्द-गिर्द घूम रही शक की सूई मनोज मौर्यगोंडा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर माझा के मजरे फार्म नंबर 1 में सोते समय हुई एक चिकित्सक की निर्मम हत्या कहीं उसके तथा उसकी मकान मालकिन के बीच अवैध संबंधों के चलते तो नहीं कर दी गई? आखिर इतने वीभत्स तरीके से चिकित्सक की हत्या का और क्या कारण हो सकता