पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही आठ राशि गोवंश पुलिस ने किया बरामद
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में गोवंशीय पशुओ की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को थाना तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा तहसील गेट NH-28 के पास से चेकिंग के दौरान पिकप वाहन BR-28GA2359 से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 08 राशि गोबंश पशुओं को पुलिस ने बरामद किया । बरामदगी के आधार पर थाना तमकुहीराज पर मु0अ0स0 99/2022 धारा-