मेरा वतन यही है विषय पर, सौलत लाइब्रेरी में सुलेख,कला ,और पेंटिंग प्रतियोगता का आयोजन
रामपुर। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 88वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमावार को सुलेख ( खत्ताती) एवम कला व पेंटिंग दो प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न मदरसों और अन्य शैक्षिक संस्थानों के 78 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता हायर, सीनियर और जूनियर तीन ग्रुप में कराई गई। कला व पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी ग्रुप के लिए ” मेरा वतन यही है” विषय दिया गया था।कार्यक्रम