जलमग्न कक्षाओं में पढ़ने को मजबूर नया गांव के बच्चे
रामपुर, सैदनगर : सैदनगर ब्लॉक स्थित नया गांव के बच्चे जलमग्न कक्षाओं में पढ़ने को मजबूर हैं। दो दिन पूर्व हुई बारिश में पूरे स्कूल परिसर में पानी भर गया है, स्कूल की गहराई ज्यादा होने के कारण वहां पर पानी नहीं सूख पा रहा है। ग्राम प्रधान इश्तयक हाजी ने अब जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बच्चों के भविष्य के लिए जर्जर हो चुके स्कूल को दोबारा बनवाने तथा पानी