मिजोरम में 167 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त
(जी.एन.एस) ता. 25 आइजोल असम राइफल्स के जवानों ने पूर्वी मिजोरम के चंफाई जिले में 167.86 करोड़ रुपये की अत्यधिक नशे की लत वाली 5.05 लाख मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की हैं। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने बताया कि 55.8 किलोग्राम वजन के ड्रग्स को एक वाहन में गुप्त रूप से लाया गया था। “हमारे सैनिकों ने मेलबुक गांव में वाहन को रोका और 50 बड़े बंडलों में निहित