गोण्डा-गोरखपुर से अगवा कर कार गोंडा में छोड़ा,चालक का पता नहीं ,मुकदमा दर्ज
कैंट रेलवे स्टेशन से तीन युवकों को लेकर लखनऊ निकली थी टोयटा इटियोस कारगोंडा। गोरखपुर कैंट से तीन युवकों द्वारा लखनऊ जाने हेतु बुक कराई टैक्सी कार मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर चालक विहीन लावारिश हालत में खड़ी मिली।जिसमें परिजनों की तहरीर पर नगर पुलिस ने अज्ञात अपहर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल करते हुये चालक की तलाश कर रही है।पुलिस को दिये अपने तहरीर में महाराजगंज