शुभंकर शर्मा का डनहिल लिंक्स चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन
(जी.एन.एस) ता. 01सेंट एंड्रयूजभारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 21वीं अल्फ्रेड डनहिल लिंक्स चैंपियनशिप के दूसरे दौर में भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पांच ओवर 77 का कार्ड खेला। शुभंकर ने पहले दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला था और अब उनका कुल स्कोर सात ओवर है। दूसरे दौर में शुभंकर ने पांचवें होल में बोगी की जबकि सातवें होल में वह ट्रिपल बोगी कर बैठे। यह दो दिन