जापान के मशहूर पहलवान एंतोनियो इनोकी का निधन
(जी.एन.एस) ता. 01तोक्योजापान के मशहूर पेशेवर पहलवान, राजनेता और 1976 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मोहम्मद अली से मिश्रित मार्शल आर्ट का मुकाबला खेलने वाले एंतोनियो इनोकी का शनिवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। इनोकी ने जापान की पेशेवर कुश्ती को नई पहचान दिलाई थी और उन्हीं के प्रयासों से शीर्ष पहलवानों तथा जूडो, कराटे और मुक्केबाजी जैसे खेलों के खिलाड़ियों के बीच मिश्रित मार्शल आर्ट के