सदर बाजार पुलिस ने तीन लोगों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर यूपी। थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार ताश की गड्डी 3 मोबाइल ₹15300 जामा तलाशी बरामद। मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा एवंIPL सट्टे में संलिप्त रहे हैं पूर्व में जेल जा चुके हैं पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई।निरीक्षक राकेश सिंह अपराध शाखा थाना सदर बाजार, नगेंद्र तिवारी चौकी प्रभारी अशफाक नगर, हे0 कां0 मोहम्मद हारुन आदि पुलिस टीम द्वारा श्याम कुमार निवासी मोहल्ला अहमद जलाल नगर