सूफ़ी संतो ने दिया , क़ौमी एकता का संदेश मलामत शाह बाबा की दरगाह पर सालाना उर्स 6 अक्टूबर को
बाराबंकी | इस जनपद की पवित्र माटी से समय-समय पर अनेकों सूफ़ी संतो व सिद्ध महात्माओ ने सम्पूर्ण मानव जाति को क़ौमी एकता का संदेश दिया। इसी जनपद की पावन मिट्टी से जो रब है – वही राम है , का संदेश देने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देवा के सूफ़ी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा कोटवाधाम के सतनामी संत समर्थ साई जगजीवन साहेब हेतमापुर के बाबा नरायन दास बदोसराय के सूफी