महाप्रबंधक के निरीक्षण में रेलवे कॉलोनी भी सम्मलित हो: नरेंद्र त्यागी
एसशाहजहांपुर यूपी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के नवंबर माह में प्रस्तावित निरीक्षण की तैयारियों का जायजा लेने को शाहजहाँपुर आये मण्डल रेलप्रबन्धक से मिलकर एनआरएमयू सचिव नरेंद्र त्यागी ने रेलवे कॉलोनी को निरीक्षण में सम्मलित करने की मांग रक्खी इस सम्बंध में नरेंद्र त्यागी ने बताया कि जब महाप्रबंधक का निरीक्षण होता है तब उस स्टेशन के विकास के लिए स्पेशल फंड जारी होता है यदि निरीक्षण में रेलवे कालोनी