बी०काम, बी०ए , बी० एस सी की सीट बढ़वाने के लिए छात्रों ने कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन
रामपुर | युवा समाज सेवक और रामपुर छात्र प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सय्यद मोहतशम मुजतबा ने बी०काम , बी०ए , तथा बी० एस सी की सीट बढ़वाने हेतु कुलपति के नाम रज़ा डिग्री कालेज मे ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होने कहा कि रामपुर एक छोटा शहर है जिसके कारणवश यहा सिमित संसाधन होने के कारण रोज़गार के बहुत कम मौके उपलब्ध हैं तथा अनेक परिवार गरीबी में जीवन वयापन कर रहे हैं ऐसे