महिला एशिया कप 2022 : बारिश प्रभावित मैच में भारत ने मलेशिया को 30 रन से हराया
(जी.एन.एस) ता. 03सिलहटबारिश प्रभावित महिला एशिया कप 2022 मैच में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 30 रन से (डीएलएस विधि) जीत दर्ज की है। सिलहट के सिलहट बाहरी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने मलेशिया को 182 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन बारिश के कारण खेल फिर से शुरू नहीं हो सका और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। सलामी बल्लेबाज एस मेघना (69) के