रामनगर की रामलीला में लंका दहन का किया गया मंचन
रामनगर बाराबंकी | वर्षों से हो रही नगर पंचायत रामनगर की रामलीला में लंका दहन तक का मंचन किया गया । रामनगर राजा रत्नाकर सिंह के संरक्षण में रामनगर में हो रही रामलीला में शनिवार को श्री राम जानकी पंचायत मंदिर में मुकुट पूजा राम वन गमन के बाद रविवार को पक्का तालाब पर श्री राम केवट संवाद जयंत उद्धार सूर्पनखा प्रसंग मारीच वध व सीता हरण इसी के साथ सोमवार को