ग्राम सभा बंभौरा के बिचपुरवा में रास्ते में जलभराव रहता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
जरवल रोड बहराइच | विकासखंड जरवल के ग्राम पंचायत बम्भौरा के मजरा बिचपुरवा जाने वाले एकमात्र रास्ते पर जलभराव रहता है घरेलू पानी निकासी की व्यवस्था न होने के चलते हमेशा पानी रास्ता पर भरा रहता है जिससे वहां रहने वाले ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम सभा बंबोरा के बीच पुरवा जरवल रोड रेलवे कॉलोनी के पीछे बसा हुआ है ग्राम पंचायत