महापौर संयुक्ता भाटिया ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं
जीएनएस, 31 ता. लखनऊ,। लखनऊ की प्रथम महिला महापौर संयुक्ता भांटिया सिंगार नगर स्थित, निरंकारी सत्संग भवन में पहुंची। जिनका कि मिशन के स्थानीय शाखा के संयोजक नोतन दास ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। संयुक्ता भाटिया ने निरंकारी श्रृद्धालुओं को नववर्ष की शुभकमनाएं देते हुए कहा कि मैं आपके बीच में चुनाव जीतने के बाद पहली बार उपस्थित होकर आप सब श्रृद्धालुओं का शुक्रिया अदा करने आई हूं। चूंकि