कृषक एक वर्ष में 1.00 एकड़ शहतूत पौध का रोपण कर एक लाख की आय अर्जित कर सकता : सुनील कुमार वर्मा
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर सहायक निदेशक रेशम ए0 के0 मल्ल ने बताया कि विशेष सचिव व निदेशक (रेशम) सुनील कुमार वर्मा, आई०ए०एस० द्वारा कुशीनगर व देवरिया में स्थापित राजकीय रेशम फार्मों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। राजकीय रेशम फार्म-धर्मपुर चौरिया एवं वरवा सेमरा में निर्मित सामुहिक कीटपालन गृह में कीटपालन कर रहे 20-25 कीटपालकों से वार्ता कर उनकी आय दोगुना करने के सम्बन्ध में रेशम विकास विभाग