स्लोवाकिया की सरकार ने यूक्रेन को 13 सोवियत-युग के मिग-29 लड़ाकू जेट विमानों देने की योजना को मंजूरी दे दी है
(जी.एन.एस) ता.17 नई दिल्ली स्लोवाकिया की सरकार ने यूक्रेन को 13 सोवियत-युग के मिग-29 लड़ाकू जेट विमानों का अपना बेड़ा देने की योजना को मंजूरी दे दी है, रूस के आक्रमण के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए युद्धक विमानों के लिए यूक्रेनी सरकार की दलीलों को पूरा करने के लिए सहमत होने वाला दूसरा नाटो सदस्य देश बन गया है। . प्रधान मंत्री एडुआर्ड हेगर ने शुक्रवार को