बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार तैनात करेंगे जैसे अमेरिका नाटो देशों में करता है: पुतिन
(जी.एन.एस) ता.26 मास्को रूस, बेलारूसी पक्ष के अनुरोध पर, बेलारूस में अपने सामरिक परमाणु हथियारों को तैनात करेगा, जैसा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपने नाटो सहयोगियों के क्षेत्रों पर कर रहा है, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा । “इन घटनाओं के संदर्भ में भी, यह कथन (यूके द्वारा यूक्रेन को घटे हुए यूरेनियम के गोले की संभावित आपूर्ति के बारे में), अलेक्जेंडर ग्रिगोरिविच लुकाशेंको ने लंबे समय से बेलारूस