अन्य देशों से भारत आए 130 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि जी-20 टूरिज्म मीट में पहुंचे
(जी.एन.एस) ता.02 बंगाल हरे-भरे चाय के बागानों से भरी पहाड़ियों की चढ़ाई, सिल्वर टिप्स इंपीरियल ऑफ मकाइबारी की एक चुस्की, बेहतरीन दार्जिलिंग ब्रू में से एक, अंधेरे में मशाल वाहक के साथ चाय बागान की यात्रा और स्थानीय कला और संस्कृति के साथ एक प्रयास। G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत के लिए यहां एकत्र हुए प्रतिनिधियों ने इन बातों का अनुभव किया। अन्य देशों