बृजमोहन अग्रवाल ने मुक्तिधाम की जमीन तत्काल रोक लगाकर उसे तोड़ने का आदेश दिया
(जी.एन.एस) ता.04 रायपुर भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने टिकरापारा क्षेत्र के सरजू बांधा मुक्तिधाम की जमीन पर हुए अवैध कब्जे एवं निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाकर उसे तोड़ने को कहां है। अग्रवाल ने कहा है कि सरजूबाधा तालाब टिकरापारा, संजय नगर, राजीव नगर इंदिरानगर, सैलानी नगर, आरडीए कालोनी, जनता कालोनी मठपारा, आदर्श नगर, राधास्वामी नगर सहित भाटागांव मठपुरेना, संतोषी नगर व रायपुर शहर के एक बड़े