टेस्ला को कंपनी में एक कर्मचारी को नस्लवादी व्यवहार के कारण चुकाने पडेगे $ 3.5 मिलियन
(जी.एन.एस) ता.04 सैन फ्रांसिस्को टेस्ला को कंपनी में उसके नस्लवादी व्यवहार को लेकर एक कर्मचारी को 3.2 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। सैन फ्रांसिस्को जूरी ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता को ओवेन डायज को भुगतान करने का आदेश दिया, जो पहले टेस्ला में लिफ्ट ऑपरेटर के रूप में काम करता था।डियाज़ ने जून 2015 से मई 2016 तक कंपनी के फ़्रेमोंट कारखाने में एक कर्मचारी कंपनी