वाह भाई वाह के स्पेशल कार्यक्रम में कवि डा शर्मेश व उनकी पुत्री शशि श्रेया मुंबई पंहुची
रामनगर बाराबंकी। गाँव की प्रतिभाए शेमारु टीवी पर पंहुच गई।पिता पुत्री ने तीन सौ एपीसोड पूरे होने पर स्पेशल कार्यक्रम में मुंबई जाकर प्रतिभाग किया। अब लोग उन्हे टीवी पर कविताए सुनाते देखेंगे।रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे रानीगंज के उमरी गाँव निवासी कवि डॉ. शर्मेश तथा उनकी पुत्री कवियत्री शशि श्रेया ने मशहूर कवि शैलेश लोढ़ा के संचालन में हो रहे शेमारू टीवी के कार्यक्रम वाह भाई वाह