सचिव ने लगकर प्रधान से पूर्ण कराया अमृत तालाब का कार्य बीडीओ के निर्देश का जल्द दिखा असर
रामनगर बाराबंकी। मलपुर अरसंडा में अमृत तालाब बन कर तैयार हो गया है।रंगाई पुताई के बाद अब बेहतर दिख रहा है। एक किनारे सीढ़िया भी बनाई गई है। यंहा बड़े पेंड पहले से लगे थे जो गर्मियों में राहत देंगे।ब्लॉक रामनगर के मलपुर अरसंडा में कैप्टन गुरु बचन सिंह सलारिया अमृत सरोवर बन रहा था जो बीच में रुक गया था ।बीडीओ अमित त्रिपाठी ने तकनीकी सहायक के सी वर्मा