जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने में सभी विभाग निभाएँ जिम्मेदारी – जिलाधिकारी
सोनभद्र। आदिवासी वनवासी गिरिवासी बहुल सोनभद्र के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से शिशु एवं मातृ मृत्यु दर तथा कुपोषण की रोकथाम के लिए विकास भवन में आई0 सी0 डी0 एस0 और स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्त्रियों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अनूठी पहल के तहत 30 जनवरी से अबतक चली योजना में ऑंगनबाड़ी, आशा व अन्य के लिए संचालित कार्यक्रम में 1275 प्रशिक्षित हुई हैं। ‘‘शिशु एवं