मुख्यमंत्री कलस्टर आवास निर्माण हर हाल में शीघ्रतापूर्ण हो-जिलाधिकारी
सोनभद्र । जिले के ब्लाॅक घोरावल में जुडौली कोलानी गाॅव के निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कलस्टर आवास के निर्माण कार्यो का आकस्मिक परीक्षण – निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने और मौके पर पाई कई कमियां। सम्पर्कमार्ग-सड़क के निमित्त प्रारंभिक कार्रवाई ही शुरू नहीं हुई और यहाँ तक कि स्टीमेट ही नहीं बन सका है अबतक तो विद्युत आपूर्ति के बाबत शून्यता दिखी। मुख्यमंत्री आवास निर्माण जो प्रदेश में प्रमुखता पर अग्रगण्य है उसमें हद