प्रेक्षक सुनील कुमार वर्मा ने की नगर निकाय निर्वाचन समीक्षा
सोनभद्र। जनपद के नगर निकाय चुनाव का दायित्व संभाले प्रेक्षक सुनील कुमार वर्मा ने निर्वाचन से संबंधित समग्र तैयारियों की समीक्षा की नगर घोरावल का चक्रमण करते। इस्लामियां प्राथमिक विद्यालय तथा बीo आरo सीo के तीन मतदानकेंद्रों का निरीक्षण – पर्यवेक्षणकिया गया प्रेक्षक ने तत्पश्चात् तहसील पहुंचकर पोलिंग पार्टी रवानगी और निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल, स्ट्रांग रूम तथा पोस्टल बैलट सुरक्षा में लगाए गए सशस्त्र बल की सतर्कता, मतगणना की तैयारी के