जिले में शौचालय निर्माण की गति अति धीमी, जिम्मेदारी तय कर होगी कार्यवाही -जिलाधिकारी अपशिष्ट प्रबंधन ठोस व तरल की गति भी है मन्थर
सोनभद्र । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में। समीक्षा में शौचालय निर्माण एवं ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की गति अतीव शिथिल पाई गई । यह पाया गया कि 32 ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाए जाने हेतु ग्राम पंचायतों को धनराशि एक साल पहले जारी कर दी गई थी लेकिन अभी तक की प्रगति धीमी ही रही। इसके साथ ही 144 गांव