अक्कलकोट से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
(GNS),01महाराष्ट्र के सोलापुर के अक्कलकोट में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग क्रूजर गाड़ी में सवार थे. ये श्रद्धालु कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद तहसील के अफजलपुर से लौट रहे थे. वे वहां भागम्मा देवी के मंदिर में दर्शन करने और मन्नतें मांगने गए थे. इसके बाद जब वे लौट रहे थे तब शिरवलवाडी के पास अक्कलकोट से वागदरी जाने