डीएम, एसपी, एसडीएम, सीओ एवं समस्त विभागधिकारियों ने ली बैठक काँवड़यात्रा पर
सोनभद्र । विंध्यमण्डल में मशहूर शैवसाधना के प्रमुखकेन्द्र शिवद्वार में 39वें वर्ष आरम्भ होने वाली काँवड़यात्रा की आधारभूमि जिले के तहसील घोरावल सभागार में हुई बैठक। जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह, पुलिस अधीक्षकडॉ0 यशवीर सिंह, उपजिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार , क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के साथ ही उपजिलाधिकारी सदर , क्षेत्राधिकारी सदर एवं समस्त विभागधिकारियों की समुपस्थिति रही। जिला स्तरीय बैठक का आयोजन तहसील घोरावल के सभागार में सविधि संपन्न हुआ जिसकाविषय रहा