चौराखास पुलिस ने अपहरण के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को थाना चौराखास पुलिस ने मु0अ0सं0 76/2023 धारा 363/366 भादवि से संबंधित अभियुक्त धर्मेन्द्र गिरी पुत्र नगीना गिरी साकिन अमौनी खास थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्र0नि0 प्रमोद कुमार थाना चौराखास , उ0नि0 अमित कुमार थाना चौराखास , हे0का0 हसीब