राजस्थान के कोटा में एक 14 साल की लड़की ने खेल खेल में फांसी लगा ली
(GNS),16कहते हैं ना कि जब मौत आती है तो बहाने ढूंढ ही लेती है. कुछ इसी तरह की घटना राजस्थान के कोटा में देखने को मिला है. यहां एक 14 साल की लड़की खेल खेल में छत से लटक रही रस्सी को अपने गले में फंसा लिया. इसके बाद उसके पैर लड़खड़ाए और फांसी लग गई. इससे पीड़ित बच्ची तड़पने लगी और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.