प्राचीन शिव मंदिर शिवाला टोला आधार छपरा सिरसिया दीक्षित: सबके मनोरथ पूर्ण होते है
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सिरसिया दीक्षित में दिव्य शिवमंदिर में आज से लगभग 166 वर्ष पूर्व भगवान शिव जी के अनन्य भक्त स्व साधो साह जी के द्वारा सभी के हितार्थ आधार छपरा के टोला शिवाला टोला में सन 1857 में इस शिवमन्दिर का निर्माण कराया गया जो धीरे धीरे सबके आस्था का केंद्र बन गया कालांतर में इस शिवमन्दिर पर महन्थ रामदेव जी द्वारा कई बार