शैवसाधना का प्रधान केन्द्र विंध्यमण्डल में, 75 हजार कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक 38 वें वर्ष में
सोनभद्र। दशवीं शताब्दी से विख्यात पथक, द्वितीयकाशी – दक्षिणकाशी के नामों से अभिधानित शिवशक्ति के द्वार शिवद्वार में श्रावण मास के तृतीय सोमवार को बड़ी तादाद में कांवड़ियों ने किया भगवान भोले का जलाभिषेक। किया गया।शिवद्वार में अनुमानित संख्या रही तकरीबन 75 हजार जिसमें शिवभक्त कांवड़ियों व दर्शनार्थियों शिव का किया जलाभिषेक एवम दर्शन पूजन प्रक्रिया समाहित रही। इसके पूर्व शुक्रवार व शनिवार को बड़ी संख्या में घोरावल और आस