ATS ने जुल्फिकार को अपनी कस्टडी में ले लिया और पुणे लेकर चली गई
(GNS),02महाराष्ट्र के आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में NIA ने जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को गिरफ्तार किया. वह मुम्बई आर्थर रोड जेल में बन्द था, उसे न्यायिक हिरासत मिली थी. जुल्फिकार को 3 जुलाई 2023 को NIA ने महाराष्ट्र ISIS मोड्यूल के तहत गिरफ्तार किया था. वहीं अब कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर ATS ने जुल्फिकार को अपनी कस्टडी में ले लिया और पुणे लेकर चली गई है.ATS ने साकी और खान नाम